जयपुर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत कार्मिक जीएनएम एएनएम फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर के साथ फिर से सरकार ने भेदभाव किया। शर्मा ने बताया कि कार्मिकों ने हर विपरीत परिस्थिति में सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया और अत्यंत अल्प वेतन में कार्मिक कार्य कर रहे हैं। सरकार से बार-बार निवेदन के बाद भी संविदा रूल्स 2022 में शामिल नहीं करने से कार्मिकों में अत्यंत निराशा है।
एसोसिएशन के सुनील चौधरी और गुलाब सिंह गहलोत ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम संपूर्ण राजस्थान में कार्य बहिष्कार एवं कांग्रेस सरकार के प्रतिनिधियों का बहिष्कार करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।