जयपुर-जोधपुर से मुंबई के लिए अब दो स्पेशल ट्रेन

जयपुर-जोधपुर से मुंबई के लिए अब दो स्पेशल ट्रेन

जयपुर: नॉर्थ वेर्स्टन रेलवे ने जोधपुर और जयपुर से मुंबई के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन केवल एक-एक फेरे ही लगाएगी। जो गुजरात के सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद समेत कई शहरों से होकर गुजरेगी। ये ट्रेन 17 फरवरी को मुंबई से चलेगी।

नॉर्थ वेर्स्टन रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से 17 फरवरी को गाड़ी संख्या 09040 रात 9.21 बजे चलेगी। जो अगले दिन दोपहर 3.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ये ट्रेन जयपुर से रवाना होकर फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जं., फालना आबूरोड, पालनपुर, मेहसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, वापी होते हुए मुंबई सेंट्रल जाएगी।

इसी तरह जोधपुर से 17 फरवरी को गाड़ी संख्या शाम 4.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी से चलेगी, जो लूनी, समदड़ी, मोकलसार, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, आनन्द, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी होते हुए मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *