जयपुर। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांकरोटा पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को एल्बेंडज़ोल की खुराक दी जायेगी। इस दिन यदि निर्धारित आयु का कोई बच्चा छूट जाता है तो 11 सितंबर को मॉपअप दिवस मनाया जाएग। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दवा के लिए मोबलाइज किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ बी एल मीणा,उपमुख़्य चिकित्सा अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ सुरेंद्र गोयल, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ नीरू झाँकल, आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ प्रेमनारायण शर्मा, लेखाकार अजय पारीक सहित समस्त स्टाफ मोजूद रहा।