जयपुर। विप्र फाउंडेशन के प्रमुख व्यवसाई प्रकल्प विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (विक्की) का विधिवत गठन कर आर. पी.शर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम को शपथ दिलवाई गई।
सीनियर आरएएस पंकज ओझा के मुख्य आतिथ्य में हुए शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि पी एन शर्मा (जॉइंट डायरेक्टर इंडस्ट्रीज) राजीव कश्यप (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीसीसीआई) मौजूद थे।
इस अवसर पर आरपी शर्मा के साथ उपाध्यक्ष संजीव सुरोलिया, कोषाध्यक्ष राजेश सारस्वत, मंत्री सुनील गौड़ आदि ने शपथ ली। समारोह में विप्र फाउंडेशन जोन 1 के पर्यवेक्षक उमेश तिवाड़ी, जोन1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल के साथ उद्यमी, व्यवसाई और प्रोफेशनल बड़ी संख्या में उपस्थित थे।