जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत जीएनएम एएनएम और पैरामेडिकल कर्मचारियों को संविदा रूल्स में शामिल करने की मांग को लेकर आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक सुरेश नवल जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ऋतुराज राव एवं आत्माराम डिल ने बताया कि विभिन्न जिलों में ग्रामीण स्तर पर कार्यरत यूटीबी कार्मिकों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया लेकिन आज राज्य सरकार ने कार्मिकों को संविदा रूल्स में शामिल नहीं किया है।
जो सरकार ने भेदभाव किया है इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है अगर अति शीघ्र संविदा रूस में शामिल नहीं किया गया तो राजधानी जयपुर में धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।