जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत कार्मिकों को संपूर्ण राजस्थान में विगत 7 से 8 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। जिसके कारण आगामी भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध के बाद भी कार्मिकों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वेतन नहीं मिलने की स्थिति में अभ्यार्थी बोनस अंक से वंचित रह सकते हैं। इसी मांग को लेकर आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एवं मांग की कि अति शीघ्र समस्त जिलों में कार्मिकों को वेतन स्वीकृत किया जाए और साथ ही यूटीबी पर कार्यरत कर्मचारियों को संविदा रूल्स 2022 में शामिल किया जाए। अन्यथा मजबूर होकर कर्मचारी संपूर्ण राजस्थान में कार्य बहिष्कार करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।