जयपुर: शहर में गद्दे की फैक्ट्री में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। भांकरोटा थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। भीषण आग से फैक्ट्री में लगी लाखों रुपए की मशीनरी और माल जलकर खाक हो गया। पुलिस प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिंदायका रिको एरिया में प्रदीप अग्रवाल की जय इंडस्ट्रीज के नाम से फोम के गद्दे बनाने की फैक्ट्री है। दोपहर करीब 1:15 बजे इलेक्ट्रोनिक मशीन पर वर्क करते समय चिंगारी निकली। चिंगारी से पास ही पड़े फोम के गद्दों और सामान ने आग लग गई। फैक्ट्री में आग की लपटों को उठता देखकर वर्कर्स ने बाहर की ओर दौड़कर जान बचाई। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया। फैक्ट्री के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर में आग तेजी से फैल गई।
भांकरोटा थाना पुलिस और बिंदायका फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फैक्ट्री में घुसने का रास्ता छोटा होने के कारण JCB बुलाकर दीवार को तोड़ा गया। 5 दमकलों ने 8 फेरे लगाकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।