जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा निकाली गई एएनएम भर्ती प्रक्रिया में पदों की वृद्धि एवं पूर्व में संविदा पर कार्यरत नर्सेज कर्मियों को प्राथमिकता देने की मांग पर आज राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निवास पर प्रदर्शन किया गया।
राजस्थान एनएचएम संविदा एएनएम यूनियन कि जोधपुर जिला अध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि जब मंत्री महोदय को ज्ञापन देने की कोशिश की गई तो छात्राओं के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया। मंत्री ने ना तो मांग को सुना नहीं ज्ञापन को लिया पुलिसकर्मियों ने बलपूर्वक महिला कर्मियों को वहां से हटाया जिसके कारण कई एएनएम चोटिल हुई जो की शर्मनाक बात है।
Anm महिला नर्सिंग कर्मी बीना मीना, लक्ष्मी साहू ने बताया कि महिलाओं के साथ पुलिस कर्मियों ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया उसको लेकर संपूर्ण राजस्थान में नर्सेज कर्मी आंदोलन करेंगे। Anm कर्मियों ने बाद में स्वास्थ्य भवन जाकर स्वास्थ भवन पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक सुरेश नवल जी ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया इसके साथ ही मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ललित कुमार जी से सचिवालय में नर्सेज कर्मियों की वार्ता हुई उसके बाद धरना स्थगित किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने चेतावनी दिया कि अतिशीघ्र एएनएम कर्मियों की मांग पूरी नहीं की गई तो स्वास्थ भवन पर आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। इस मौके पर विभिन्न जिलो से आई महिला नर्सेज कर्मी पुष्पा संजू शर्मा संतोष धाकड़, चंद्राशर्मा ,संतरा धाकड़, सुंदर सेन ,शालू चौधरी, निशा विश्नोई आदि मौजूद रहे।