जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि ANM भर्ती प्रक्रिया में पदों की वृद्धि एवं भर्ती को मेरिट और बोनस अंक के आधार पर करवाने की मांग को लेकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर धरना दिया। चिकित्सा मंत्री के आश्वासन के बाद भी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी रहा।
राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि आज हमने चिकित्सा मंत्री और सरकार को चेतावनी दि है कि अगर 48 घंटों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मांग नहीं मानी गई तो स्वास्थ्य भवन के आगे हमारा महापड़ाव जारी रहेगा और आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी।