जयपुर। करीब 28 वर्षों के उपरांत जयपुर को एक बार फिर देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पत्रकार संघ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजेआई) का राष्ट्रीय महा-अधिवेशन जयपुर में हो रहा है। पत्रकारों का यह महाकुंभ 26 व 27 अगस्त 2023 को जयपुर के निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभागार किया जाएगा। 28 वर्ष पहले 1995 में तीन दिवसीय अधिवेशन में भी डेढ़ हजार से अधिक पत्रकार देशभर से जुटे थे। 28 साल बाद जयपुर में फिर से होने जा रहे रहे अधिवेशन में देश व राज्य भर से करीब 1500 पत्रकार शामिल होंगे।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा व कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि एनयूजेआई से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की ओर से आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा, फर्स्ट इंडिया के सीईओ और एडिटर पवन अरोड़ा, रास बिहारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एनयूजेआई, प्रदीप तिवारी राष्ट्रीय महासचिव, जार के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा समेत अन्य ख्यातनाम पत्रकार मीडिया के साथ देश के समक्ष ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अधिवेशन के उद्घाटन, समापन व अन्य सत्रों में देश व राज्य के केबिनेट मंत्री अपने विचार रखेंगे। जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा व प्रदेश महासचिव भाग सिंह ने बताया कि अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया काउंसिल एवं नेशनल जर्नलिस्ट्स रजिस्ट्रर के गठन, मीडिया संस्थानों में वेजबोर्ड की बहाली, फेक न्यूज पर कानूनी शिकंजा, मंझले व छोटे समाचार पत्रों को संरक्षण, पत्रकारों के रेलवे रियासत की बहाली, पत्रकारों के बच्चों को छात्रवृत्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
जार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, गजेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ बी.डी कल्ला, सांसद रामचरण बोहरा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व सांसद व चुनाव प्रबंधन कमेटी भाजपा के संयोजक नारायण पंचारिया, विधायक रामलाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कौशिक प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के सदस्य प्रज्ञानंद चौधरी व प्रसन्ना मोहंती समेत ख्यातिप्राप्त पत्रकार अपने विचार रखेंगे।
गौरतलब है कि 1995 में जार के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा के सान्निध्य में तीन दिवसीय अधिवेशन में देश भर से डेढ़ हजार से अधिक पत्रकार आए थे। तब अधिवेशन के मुख्य वक्ता लोकसभा के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अटल बिहारी वाजपेई थे और अध्यक्षता तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत ने की थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर समेत अन्य नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की थी।