जयपुर: देश में एक बार फिर घर का बजट बिगड़ने वाला है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। तेल कंपनियों द्वारा शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर को 50 रुपये तक और महंगा कर दिया है। इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003.50 रूपये का मिलेगा। पहली बार ऐसा होगा जब रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1000 रुपए देने होंगे। मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। वहीं पिछले सप्ताह कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी, और आज कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 9 रूपये की कमी की है। जिसके बाद आज से कमर्शियल गैस सिलिंडर 2364.50 रूपये प्रति सिलिंडर मिलेगा।
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ऐसे समय में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है। अब एलपीजी की बढ़ी कीमते भी आम आदमी की जेब ढीली करने के लिए काफी है। पेट्रोल-डीजल के अलावा खाद्य पदार्थ जैसे आटा, कुकिंग ऑयल, दाल महंगी होने के कारण मध्य वर्ग के लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है। क्योंकि केन्द्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना बंद कर दिया है।