जयपुर: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से गायब हुई शेरनी सृष्टि ट्रैक कैमरे में कैद हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने आधिकारिक बयान जारी कर सृष्टि के स्वस्थ होने की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार रात सृष्टि ट्रैक कैमरे में कैद हुई है। जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रही है। हालांकि वन विभाग द्वारा सृष्टि की फोटो शेयर नहीं की गई है।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया कि सृष्टि की खोजबीन के दौरान हमें जंगल में एक मोर भी मरा हुआ मिला है। ऐसे में उम्मीद है कि सृष्टि ने मोर का शिकार कर खुद का पेट भरा होगा। इसके साथ ही बारिश की वजह से कई जगह पानी भी भर गया है। जिससे सृष्टि अपनी प्यास बुझा रही है। ऐसे में भोजन पानी की आपूर्ति पूरी होने की वजह से फिलहाल रहे जंगलों में ही घूमना ज्यादा पसंद कर रही है।
हालांकि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सृष्टि के ट्रैप कैमरे में कैद होने की बात भले ही कहीं जा रही हो। लेकिन फिलहाल सृष्टि की ताजा तस्वीर जारी नहीं की गई है। जिसकी वजह से वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।