सीकर की लक्ष्मी भारती ने राजस्थान विधानसभा बाल सत्र में भरी हुंकार

सीकर की लक्ष्मी भारती ने राजस्थान विधानसभा बाल सत्र में भरी हुंकार

जयपुर : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की जयंती के अवसर पर राजस्थान विधानसभा में बाल सत्र आयोजित किया गया। जिसमे 5500 बच्चो के विभीन्न तरीके से हुए सलेक्शन के आधार पर 200 बच्चो को चयनित किया गया। सलेक्ट हुए 200 बच्चो को जनता के प्रतिनिधि के तौर पर विधानसभा में मुख्यमंत्री, मंत्री एंव विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर काम करने एंव कैसे सरकार चलाते है उसी प्रकार से काम काज एंव विधानसभा के कार्यकाल के प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम में अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एंव विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी रहे।

सीकर की लक्ष्मी भारती ने राजस्थान विधानसभा बाल सत्र में भरी हुंकार

सीकर के छोटे से गाँव से आने वाली लक्ष्मी भारती का भी उन 200 बच्चो के साथ बाल सत्र में भाग लेने के लिए सलेक्शन हुआ। लक्ष्मी भारती अभी महारानी महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में अध्ध्यनरत है। बाल सत्र के दौरान विधानसभा में लक्ष्मी ने राज्य सरकार की कार्यवाही पर तीखे सवाल किए। जैसे कोई बड़ा नेता विधानसभा में जनता जनार्दन की आवाज़ को बुलंद कर रहा हो। लक्ष्मी जैसे ही ओर 200 बच्चो ने राजस्थान विधानसभा बाल सत्र में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *