जयपुर: जयपुर ओपन कैरम प्रतियोगिता बुधवार 13 सितंबर से प्रारंभ होगी यह प्रतियोगिता राजस्थान कैरम संघ द्वारा अधिस्वीकृत प्रतियोगिता है। इस चैंपियनशिप में जयपुर जिले के सभी क्लबों के करीब 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता बुधवार 13 सितंबर से रविवार 17 सितंबर तक चलेगी इसका उद्घाटन राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री करेंगे।
यह जानकारी देते हुए राजस्थान कैरम संघ के सचिव फजल अहमद ने बताया कि यह प्रतियोगिता सैयद कैरम क्लब के द्वारा प्रायोजित की जा रही है। फजल अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता की एंट्री मुझे अथवा माजिद अली को दी जा सकती है यह प्रतियोगिता जयपुर के आदर्श नगर शमशान के पास स्थित सैयद मोहम्मद इशाक सभागार में होगी।