जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग द्वारा प्रोफेसर संगीता शर्मा की बुधवार को सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुष्पगुच्छ और समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विभाग के साथियों ने प्रोफेसर शर्मा के अकादमिक योगदान और विभाग को सुदृढ़ करने में उनकी भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रोफेसर संगीता शर्मा ने तीस वर्ष से अधिक अध्यापन किया है। विभागाध्यक्ष डॉ. नीकी चतुर्वेदी ने बताया कि प्रोफेसर संगीता शर्मा ने आधुनिक भारतीय इतिहास, महिला अध्ययन एवं राजस्थान इतिहास के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य किया। उनके द्वारा लिखित अनेक पुस्तकों में ऑनर, स्टेटस एण्ड पॉलिटी तथा वीमेन्स स्ट्रगल्स प्रमुख हैं।
नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भुवनेश जैन, डॉ. जिज्ञासा मीना, डॉ. कौशल्या सांकृत्यय, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा आदि इतिहासकारों ने उनके निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया।