जयपुर। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि राजस्थान महिला अपराध में देश में प्रथम स्थान पर है, मुख्यमंत्री इसको स्वीकार करें।
कटारिया ने बताया कि नकबजनी के मामले जनवरी से जुलाई 2020 में 3212 से बढकर 2021 में 3865 मामले दर्ज हुए, 20.35 प्रतिशत की वृद्वि हुई है तथा चोरी के जनवरी से जुलाई 2020 में 14974 से बढकर जुलाई 2021 तक 19236 मामलें दर्ज हुए, जो 28 प्रतिशत अधिक है। तथा बलात्कार के जनवरी से जुलाई 2020 में 2972 से बढकर जुलाई 2021 तक 3777 मामलें दर्ज हुए, जो 25.07 प्रतिशत अधिक है। दलित महिला अत्याचारों के मामलों में जनवरी से जुलाई 2020 के मुकाबले जुलाई 2021 तक 28 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज हुए। सरकार कहती हमनें फ्री रजिस्ट्रेशन किया है इसलिए एफआईआर ज्यादा दर्ज हो रही है, भरतपुर में परिवाद देने के 21 दिन बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ।
कटारिया ने बताया कि बाड़मेर के सिणधरी क्षेत्र में बाईक पर जा रहे पति-पत्नी के साथ मारपीट कर पत्नी से कार में गैंगरेप, भीलवाडा जिले के माण्डल में 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, जयपुर के वैशाली में आत्मदाह का प्रयास, जयपुर शहर में एम्बुलेंस में गैंगरेप तथा अलवर में गैंगरेप का अनेक मामले है। सरकरा के द्वारा विभाग में निरन्तर माॅनिटरिग नहीं हो रही है जबकि निरन्तर माॅनिटरिग की जरूरत है। मुख्यमंत्री घर से बाहर नहीं निकल रहे हंै। भरतपुर जिले में डाॅ अनिल गुप्ता को 2000 की रिश्वत प्रकरण में छोड दिया जाता है, जो की कानून की धज्जियां उडा रहा है।