जयपुर: गुरुकुल यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले में अब सरकार को गलत रिपोर्ट देने पर उच्च शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उच्च शिक्षा विभाग ने एमएल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह सहित जांच कमेटी में शामिल सभी मेंबर्स के खिलाफ अशोक नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग (ग्रुप-4) संयुक्त सचिव फरोज अख्तर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में गुरूकुल शिक्षण संस्थान सीकर के फाउंडर ट्रस्टी रणजीत सिंह, मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवसिर्टी उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह, अलवर लॉ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय बेनीवाल, राजस्थान यूनिवसिर्टी जयपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जयंत सिंह और मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवसिर्टी उदयपुर के डीन प्रोफेसर घनश्याम सिंह राठौड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गुरुकुल यूनिवर्सिटी का 22 मार्च को विधानसभा में बिल पारित होना था। बिल पारित होने से ठीक पहले सरकार तक गड़बड़ी की शिकायत पहुंच गई। उसी दिन उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए सदन में मामला उठाया। सरकार ने यह मामला उठने के बाद गुरुकुल यूनिवर्सिटी के बिल को वापस ले लिया। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जाचं कमेटी बना दी। जांच कमेटी ने भी फर्जीवाड़े की पुष्टि की। जिसके बाद कमेटी में शामिल तीन मेंबर्स को सस्पेंड कर दिया गया था। अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।