अलवर: दो मिनी ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत के बाद 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक मिनी ट्रक चारे से ओवरलोड थी, जबकि दूसरी खाली थी। हादसे में मिनी ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से बिखर गया।
हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। 80 से अधिक स्पीड में दोनों मिनी ट्रक आमने-सामने टकरा गई। इसमें सवार यूपी के 3 लोगों की मौत हो गई। एक मिनी ट्रक खाली था और दूसरे में ओवरलोड चारा भरा था। इसमें सवार 4 लोग घायल हो गए।मृतक और घायल सभी यूपी के है। इनमें घुमरेला हाथीजपुर यूपी निवासी आवेश(22) पुत्र इकराम खान, गोंदी दीहाद हापुर निवासी राशिद(35) पुत्र आस मोहम्मद और अशरफ की मौत हो गई। पुलिस अशरफ के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं सैफ अली(24), नश्मुद्दीन(19), रिहासु(19) और फकरुद्दीन(34) घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को अलवर अस्पताल भेजा है। ओवरलोड मिनी ट्रक जयपुर-पिनान की तरफ से आ रहा था, दूसरा खाली मिनी ट्रक बडौदामेव यानी दिल्ली की तरफ से आ रहा था।