जयपुर। राजस्थान दर्शन मीडिया ग्रुप, व युवा समाजसेवी व खनन व्यवसायी राजीव कश्यप व पीएनबी बैंक के सहयोग से जमवांरामगढ़ में हुए ‘मेरी पहचान मेरा सम्मान’ कार्यक्रम में समाजोपयोगी कार्यों की श्रंखला में आजीविका चलाने के लिए 250 मशीनों की वितरण किया गया। यह सिलाई मशीन शहीद वीरांगनाओं व ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को बांटी गई।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक साइबर ब्रांच रवि प्रकाश मेहरड़ा, विधायक गोपाल मीणा,पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक आरके वाजपेयी व प्ररेणा ग्रुप की अध्यक्ष अंजू वाजपेयी भी मौजूद रही। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष व खनन व्यवसायी राजीव कश्यप ने कहा कि शहीद वीरांगनाओं की मदद करना भी एक प्रकार की सेवा है,जीवन में जब भी सेवा का मौका मिले तो शहीद वीरांगनाओं की मदद कर अपने कार्य का निर्वहन करना चाहिए। दुनिया में इससे बढ़कर और कोई सेवा नहीं है,जीवन में जितनी हो सके,उतनी मदद के माध्यम से सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ राजस्थान के युवा प्रदेशाध्यक्ष राजीव कश्यप को भामाशाह सम्मान पत्र से अलंकृत किया गया।