जयपुर: चाणक्य आईएसएस एकेडमी के फाउंडर एवं चैयरमैन एके मिश्रा का जयपुर में गोपालपुरा बाइपास व्यापार संघ के महासचिव आर पी शर्मा ने माला पहनाकर कर स्वागत किया । व्यापार संघ की ओर से मिश्रा का स्वागत करते हुए शर्मा ने कहा कि चाणक्य संस्थान की शैक्षणिक सहित सभी गतिविधिया उत्कृष्ट है।
30 वर्षों से संस्थान हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। चाणक्य IAS एकेडमी भारत के 25 केंद्रों पर व्यापक प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन कार्यक्रम प्रदान कर रहा है। इसमें हम सामाजिक सरोकार निभाते हुवे इस संस्थान में विद्यार्थियों को अव्वल स्तर की कोचिंग दे रहे है
इस अवसर पर एडवोकेट ललित शर्मा, पूर्व ज़िला जज जे पी शर्मा , प्रीतम शर्मा तथा धन्वंतरि ज्योतिष कार्यालय के संस्थापक पंडित गुरुआंनद जोशी उपस्थित थे।