चाकसू में गहलोत-पायलट फिर दिखेंगे एक मंच पर

Gehlot-pilot will be seen again on one stage in Chaksu | चाकसू में गहलोत-पायलट फिर दिखेंगे एक मंच पर

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच दूरियां धीरे-धीरे कम होती जा रही है। वल्लभनगर व धरियावद उपचुनाव की नामांकन सभाओं के बाद अब 20 अक्टूबर को चाकसू में डॉ बी आर अम्बेडकर की सवा ग्यारह फ़ीट की प्रतिमा का आवरण व डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति चाकसू की ओर से आयोजित महादलित सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

यह जानकारी चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पत्रकारों को दी। सोलंकी के साथ विधायक इंदिरा मीणा व बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सोलंकी ने बताया कि डॉ बी आर अम्बेडकर साहेब की सवा ग्यारह फिट ऊंची अष्ट धातु से निर्मित 1125 किलो वजनी प्रतिमा को चाकसू में कोटखावदा मोड़ पर अम्बेडकर सर्किल पर यह प्रतिमा कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल पर स्थापित किया जा रहा है।

इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया है। अनावरण कार्यक्रम में गहलोत- पायलट के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, पूर्व मंत्री व विधायक रमेश मीणा, मुरारीलाल मीणा, हरीश मीणा, प्रशांत बैरवा, इन्द्रराज गुर्जर, जी आर खटाना, गंगादेवी, इंदिरा मीणा आदि सहित कई विधायक व मंत्रियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। प्रतिमा आनवरण कार्यक्रम में एस सी,एस टी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी सहित सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *