गायत्री परिवार ने सामूहिक विवाह सम्मेलनों में दिया भोजन की थाली में जूठन नहीं छोड़ने का संदेश

गायत्री परिवार ने सामूहिक विवाह सम्मेलनों में दिया भोजन की थाली में जूठन नहीं छोड़ने का संदेश

जयपुर। गायत्री शक्ति पीठ ब्रह्मपुरी के गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा के कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को जानकी नवमी के अबूझ मुहूर्त पर अंबाबाड़ी के आदर्श विद्या मंदिर में सेवा भारती की ओर से आयोजित 12वें सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में औऱ दादी का फाटक मुरलीपुरा के रजत पैराडाइज में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के जूठन नहीं छोड़ने की प्रेरणा दी गई। दोनों जगहों पर करीब 6 हजार लोग इस मुहिम के साक्षी बने। दोनों जगहों पर भोजन स्थल पर 8 स्टैंडी और 40 तख्तियां लगाई गई।

गायत्री परिवार ने सामूहिक विवाह सम्मेलनों में दिया भोजन की थाली में जूठन नहीं छोड़ने का संदेश

लोगों ने गायत्री परिवार के इस अनूठे अभियान की सराहना की। अम्बाबाड़ी के आदर्श विद्या मंदिर में प्रदेश भर के 32 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जो कि 16 समाजों से थे। सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोगों को खाने के दौरान प्लेट में जूठन नहीं छोड़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं राव राजपूत समाज के रजत पैराडाइज में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हे दुल्हन ने तख्ती लेकर यह संदेश दिया। इसका परिणाम यह रहा कि बहुत कम मात्रा में जूठा भोजन देखने को मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *