गौरव भाटिया का मानसिक संतुलन स्थिर नही,ओला पर टिप्पणी नही होगी बर्दाश्त – हनुमान बेनीवाल

गौरव भाटिया का मानसिक संतुलन स्थिर नही,ओला पर टिप्पणी नही होगी बर्दाश्त - हनुमान बेनीवाल

दिल्ली/ जयपुर: किसानों के दिग्गज नेता रहे ,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पद्मश्री स्व. शीशराम ओला के सम्बन्ध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा की गई टिप्पणिया निंदनीय है,यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस को जारी किये गए बयान में कहा।


सांसद ने ट्वीट कर कहा कि स्व.ओला जी ने आजीवन सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में जो योगदान दिया उसको कभी भुलाया नही जा सकता और भाटिया द्वारा की गई टिप्पणी से उनकी संकीर्ण मानसिकता झलक रही है और उक्त टिपण्णी को लेकर जाट समाज के साथ सर्व समाज मे रोष व्याप्त है ऐसे में गौरव भाटिया को तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

आवास पर की जन-सुनवाई – सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को आवास पर नियमित जन-सुनवाई की,सांसद ने नागौर,जोधपुर,सीकर व बीकानेर व चूरू सहित कई जिलों से आये लोगो ने बिजली,पानी व सड़को सहित कई सार्वजनिक समस्याओ से अवगत करवाया जिस पर सांसद ने कई समस्याओ के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *