गोविन्द देवजी मंदिर में लगा फ्री मेडिकल चैक-अप कैम्प

गोविन्द देवजी मंदिर में लगा फ्री मेडिकल चैक-अप कैम्प

जयपुर। जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देव जी मंदिर में आने वाले भक्तों तथा आसपास रहने वाले आमजनों के लिए आज रविवार को ठिकाना गोविन्ददेव जी और गणगौरी बाजार अस्पताल की ओर से विशाल मेडिकल चैक-अप कैम्प लगााया गया जिसमें विप्र फाउंडेशन जयपुर हैरिटेज भी भागीदार रही।

 

गोविन्द देवजी मंदिर में लगा फ्री मेडिकल चैक-अप कैम्प

विप्र फाउंडेशन जयपुर हैरिटेज के अध्यक्ष शिवमोहन शर्मा व युवा अध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि मेडिसीन,नाक, कान व गला, चर्म रोग, स्त्री रोग आदि रोगों की जांच व उपचार के इस कैम्प में 450 ने जांच आदि करवा निशुल्क दवा प्राप्त की। जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी ने इस कैम्प का उद्घाटन किया। डॉ. जोशी ने स्वयं भी ईसीजी, ब्लड व शुगर टेस्ट करवाया। प्रमुख अतिथि मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी व राजस्थान जोन अध्यक्ष राजेश कर्नल थे। गणगौरी बाजार के अधीक्षक डॉ हर्षवर्धन और उनकी टीम ने इस कैम्प में सेवाएं दे लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया तथा जरूरतमंदों को दवा दी।

 

गोविन्द देवजी मंदिर में लगा फ्री मेडिकल चैक-अप कैम्प

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन हैरिटेज के मुख्य महासचिव सीए विनय शर्मा, मित्रोदय गांधी, युवा के महामंत्री शुभम शर्मा, उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, मंत्री सुमित शर्मा, राकेश खण्डेलवाल, रवि शर्मा, एडवाकेट अनिल शर्मा अ आरएल बागड़ी, अखिलेश अत्री, दीपक हाड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गोविन्द देवजी मंदिर में लगा फ्री मेडिकल चैक-अप कैम्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *