जयपुर: राजस्थान कैरम संघ द्वारा अधिस्वीकृत जयपुर ओपन कैरम चैंपियनशिप, 2023 का खिताब बंटी क्लब के फजल अहमद ने लायंस क्लब के शाहरुख को 24-12,25-14 से हराकर जीता। युगल स्पर्धा में भी फजल अहमद ने अपने साथी खिलाड़ी साबिर के साथ खिताब अपने नाम किया।इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श नगर क्षेत्र के विधायक रफीक खान एवं अध्यक्षता राजस्थान केरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री जी ने की. मुख्य अतिथि विधायक महोदय ने विजेताओं को ट्रॉफियाँ प्रदान की। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक मोहम्मद इशाक़ साहब का भी स्वागत किया गया।
चीफ़ रेफरी जितेंद्र भार्गव ने बताया कि इससे पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल में बंटी क्लब के फजल ने लायंस क्लब के कासिम को 25-8, 22-8 से, लायंस क्लब के शाहरुख ने बंटी क्लब के काशिफ को 25- 0, 18-0 से, बंटी क्लब के शाहिद ने सैयद क्लब के बिलाल को 19-12,18-0 से तथा अंतिम क्वार्टर फाइनल में लायन्स क्लब के रेहान ने अली क्लब के बोबी को अत्यधिक रोमांचक मैच में 25-9, 24- 2, 18-15 से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
सेमी फाइनल मुकाबलों में बंटी क्लब के फजल अहमद ने बंटी क्लब के ही शाहिद को कड़े मुकाबले में 25-1, 14-17, 24-2 से एवम लायन्स क्लब के शाहरुख ने लायंस क्लब के ही रेहान को 25-9, 25-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।