जयपुर। जयपुर में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अवॉर्ड सेरेमनी में उत्साहवर्धन के साथ प्रतिभाओ को मोटिवेट भी कर रहे हैं। बॉलीवुड की वर्सेटाइल अदाकारा भाग्यश्री ने शनिवार को इंडो एशिया लीडरशिप मेन एंड विमेन अवार्ड 2023 आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेज कूकस में शिरकत की तो सेलिब्रिटी होस्ट और एक्टर विकल्प मेहता की मौजूदगी में सभी गेस्टो में जोश भरा और अक्षय कुमार की कॉमेडी करके सभी को गुदगुदाया। डांस करके सभी के साथ एंजॉय भी किया।
दोनों सेलिब्रिटी इंडो एशिया लीडरशिप मैंन एंड वीमेन अवॉर्ड-2023 में जयपुराइट्स के बीच आए। अवॉर्ड शो में के. टी. सी. ग्रुप ट्रॉफी से भाग्यश्री ने सभी को अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसमें सदभावना परिवार को बेस्ट एनजीओ 2023 के लिए सम्मानित किया। के टी सी ग्रुप के चेयरमैन राज खान (वाटरप्रूफिंग किंग) और आर्य ग्रुप के डायरेक्टर डॉ अरविंद अग्रवाल और डॉ. पूजा अग्रवाल साथ रहे।
कार्यक्रम सयोजक वीरेंद्र सिंह चौहान ,ए एस यादव ने बताया, कि जयपुर में 16 सितंबर शनिवार को बॉलीवुड सेलिब्रिटी भाग्यश्री ने 45 केटेगरी में मेन और विमेन को अवॉर्ड दिए। अक्षय कुमार की मिमिक्री करने वाले एक्टर और परफॉर्मर विकल्प मेहता ने सभी हंसाया। वीरेंदर ने कहा, कि दोनों सेलिब्रिटी के साथ मैगजीन जनरल टॉक मीडिया की लॉन्चिंग की गई। साथ विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक आदि क्षेत्र के लोगों को 45 कैटेगरी में भाग्यश्री सम्मान दिए।
इस मौके पर एक टॉक शो हेल्थ, एजुकेशन फैशन के साथ वीमेन सेफ्टी पर हुआ। अवार्ड सेरेमनी में फैशन के साथ कमला पोद्दार इंस्टिट्यूट के डिजाइनर्स के कलेक्शन को पेश किया गया मॉडल्स ने अलग अलग डिजाइनर्स के कलेक्शन शो किया, शेड्स ने मेकअप किया ।
कार्यक्रम में चीफ गेस्ट राज खान (चेयरमैन – के.टी.सी.ग्रुप) वाटर प्रूफिंग किंग मौजूद रहे। भाग्यश्री द्वारा जर्नल टॉक मैगज़ीन का विमोचन किया गया । अवॉर्ड सेरेमनी में आर्य कॉलेज से डॉ अरविन्द अग्रवाल, डॉ. पूजा अग्रवाल (डायरेक्टर आर्य ग्रुप), निर्मला सेवानी,पृथ्वी पाल सिंह (सूंदर इलेक्ट्रिक), हेमा हरचंदानी (कैनवास प्री स्कूल),अरुण कटारिया (क्लब ज़र्ज़ा और लीओन), प्रियंका भार्गव (ऋषिकुल विजय स्कूल), अनु वर्मा (शेड्स), वी सागर (इसरो), डॉ. अशोक सोलंकी, विकास जैन (इंटीरियर), रमेश शमराओ, तन्मय, महेश मेहता, सिद्धांत, खुशबू पारीक, स्मिता, कोमल चौहान (इवेंट् मैनेजमेंट), मनोज पांडेय सद्भावना परिवार ,संजय सरदाना, विवेक गुप्ता, गौरव गौर, आकांशा भल्ला (फैशन), अभिषेक पोद्दार, रोमा पोद्दार, श्वेता मोदी, मन्नत मोदी, वशिका सेठी, अनिल कोठरी, अवधि महेश आमेटा, लवीना केसवानी, एकलव्य सिंह, मितली वर्मा (सिंगर), आदि को 45 केटेगरी में सम्मानित किया गया ।