फर्जी- फेक आदेश ने फैला दी सनसनी, करवा दी कुछ स्कूलों की छुट्टी

Fake - Fake order spread sensation, got some schools holiday | फर्जी- फेक आदेश ने फैला दी सनसनी, करवा दी कुछ स्कूलों की छुट्टी

जयपुर। प्रदेश में ओमिक्रॉन के दस्तक तथा कोरोना के बढ़ते मामलों के एक फर्जी एवं फेक आदेश ने सोमवार को सुबह-सुबह ऐसी सनसनी फैलाई कि कई शैक्षणिक संस्थाओं ने इसे सही मान छुट्टी तक कर डाली।

सोशल मीडिया पर आज एक फेक आदेश वायरल हुआ जिसमें सरकार के निर्देशानुसार राज्य के बढते कोरोना मामलों को देखकर राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों कोचिंगों को 6 दिसम्बर 2021 से आगामी आदेशों तक बंद करने की बात कही गई थी।

गृह (ग्रुप-9) विभाग के नाम से जारी इस फेक आदेश में नीचे हस्ताक्षर एन.एल मीणा के दर्शाए गए थे,जबकि मीणा के स्थान पर वर्तमान में इस पद पर सुरेश गुप्ता है। इस फेक आदेश का असर ये हुआ कि सेंट जेवियर जैसे संस्थान ने इसे सही मान बच्चो को वापस घर भेज दिया।

फर्जी- फेक आदेश ने फैला दी सनसनी, करवा दी कुछ स्कूलों की छुट्टी
फर्जी- फेक आदेश

कई अन्य शिक्षण संस्थानों में भी इस फेंक आदेश के कारण परेशानी हुई। ये फेक आदेश इतनी तेजी से वायरल हुआ कि लोग एक दूसरे को मोबाइल कर आदेश को लेेकर सत्यता पता करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *