जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की की नियमित कर्मचारियों की तरह संविदा पर कार्यरत नर्सेज कर्मचारियों को भी दीपावली पर बोनस दिया जाए। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में यूटीवी पर कार्यरत नर्सेज कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। जिसके कारण कर्मचारी अत्यंत आर्थिक रूप से प्रताड़ित है। माननीय मुख्यमंत्री से अपील है कि अतिशीघ्र कर्मचारियों को वेतन और बोनस दिलवाया जाए।