CM के भाई अग्रसेन गहलोत से आज फिर ED करेगी पूछताछ

ED will question CM's brother Agrasen Gehlot again today | CM के भाई अग्रसेन गहलोत से आज फिर ED करेगी पूछताछ

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को सोमवार 11 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। फर्टिलाइजर घोटाले में सीएम के भाई अग्रसेन को ईडी ने दो सप्ताह के भीतर तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। अग्रसेन गहलोत अपने वकीलों के साथ सोमवार को ईडी के दिल्ली ऑफिस में पेश होंगे। अग्रसेन गहलोत से इससे पहले 27 और 30 सितंबर को पूछताछ हो चुकी है।

पिछले साल जुलाई में ईडी ने केस दर्ज कर छापेमारी की थी
पिछले साल जुलाई में अग्रसेन गहलोत के खिलाफ ईडी ने फर्टिलाइजर घोटाले में केस दर्ज किया था। ईडी की टीमों ने अग्रसेन गहलोत के जोधपुर में फार्म हाउस और फर्मों सहित कई ठिकानें पर छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी ने फर्टिलाइजर एक्सपोर्ट से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे। सीएम के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पिछले साल उस वक्त हुई थी, जब सचिन पायलट खेमे की बगावत के वक्त कांग्रेस विधायक बाड़ेबंदी में थे। उस वक्त कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *