डॉ. शशिकांत शर्मा बने राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार, नर्सेज कर्मियों ने किया स्वागत

0
1426

जयपुर : राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि डॉ. शशिकांत शर्मा के राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के नवनियुक्त रजिस्ट्रार बनने पर नर्सेज में अत्यंत खुशी की लहर है। शर्मा ने बताया कि डॉ. शशिकांत एक नर्सिंग प्रोफेशन से जुड़े व्यक्ति है उनके नेतृत्व में राजस्थान नर्सिंग काउंसिल अत्यंत ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।

राज. प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी और प्रदेश महासचिव संदीप यादव ने डॉ. शशिकांत शर्मा शर्मा की नियुक्ति पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला और मुंह मीठा करा कर नवनियुक्त रजिस्ट्रार डॉ. शशिकांत शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी रूपनारायण धाकड़, हरेंद्र शर्मा, प्रवीण वर्मा राजकुमार कुंद्रा, दीपक दाहिना अमित जांगिड़, हिमांशु लाटा, मनीष जैन, ललित शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here