Patawar, RAS और stenographer परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने निःशुल्क यात्रा सुविधा दी

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) (RAS) परीक्षा-2021 और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित शीघ्र लिपिक (फेज-।। स्टेनोग्राफर) सीधी भर्ती परीक्षा एवं पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 की विषयवार अलग-अलग दिनोें में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के लिये साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे परीक्षार्थीयों को परीक्षा केन्द्र आने तथा वापस जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है।

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से जारी आदेशानुसार सभी मुख्य प्रबन्धको को परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण पाबन्द किया गया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक)परीक्षा-2021 की दिनांक 27.10.2021 तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित शीघ्र लिपिक (फेज-।। आशुलिपि) सीधी भर्ती परीक्षा की दिनांक 29.10.2021 से 31.10.2021 तक आयोजित परीक्षा एवं पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 की दिनांक 23.10.2021 से 24.10.2021 तक साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में परीक्षार्थीयों को आने व जाने के लिए प्रवेश पत्र तथा फोटो युक्त आईडी के आधार पर निःशुल्क यात्रा सुविधा परीक्षा के एक दिन पूर्व तथा परीक्षा समाप्ति के एक दिवस पश्चात तक उपलब्ध करावें।

परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *