जयपुर। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने गायों के उपचार के लिए विप्र फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क दवा वितरण की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि कोरोना की तरह राजस्थान लंपी बीमारी से भी शीघ्र उभर जाएगा।
डॉ. जोशी ने सोमवार को विप्र फाउंडेशन की लंपिरोधी होम्योपैथी दवा का वितरण भी किया। इस अवसर पर विफा प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, आरोग्य साथी योजना के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. गोविंद शर्मा, प्यारेलाल शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, अंशुमन शास्त्री, जयपुर हेरिटेज अध्यक्ष शिव मोहन शर्मा, अरुण शर्मा, मित्रोदय गांधी, गौतम शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देव अवस्थी, युवा के महामंत्री आशीष गौतम आदि मौजूद थे।
विप्र फाउंडेशन मीडिया राष्ट्रीय सलाहकार विमलेश शर्मा ने बताया कि संगठन की ओर से अब तक राजस्थान में 3 लाख दवा शीशी गायों के उपचार हेतु वितरित की जा चुकी हैं।