जयपुर: रात में जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तब राजस्थान में धरती कांप रही थी। दरअसल, राज्य में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप बीकानेर जिले दो बार अलग-अलग समय पर आया। इनकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.2 और 3.4 मापी गई है। बीकानेर के कोलायत और देशनोक के बीच भूकंप का मुख्य केंद्र रहा, हालांकि भूंकप के झटके हल्के थे, इसलिए ज्यादा लोगों पता नहीं चला। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक पहला झटका रात 12.42 बजे आया। इसकी तीव्रता 3.4 थी। केंद्र बीकानेर जिले के जांगलू कस्बे में जमीन से 12 किलोमीटर नीचे रहा। इसके करीब 2 घंटे बाद दूसरा झटका रात 2.57 बजे आया। इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। इस समय भूकंप का केंद्र जिले के बरसिंहसर कस्बे में धरती से 10 किलोमीटर नीचे रहा।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दोनों भूंकप रात में आए, लेकिन कम तीव्रता वाले होने के कारण ज्यादा लोगों को महसूस नहीं हुए।