हनुमानगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज और परीक्षाओं में पेपर लीक के बावजूद गहलोत सरकार नौटंकी की पराकाष्ठा पर उतरी-राठौड़

हनुमानगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज और परीक्षाओं में पेपर लीक के बावजूद गहलोत सरकार नौटंकी की पराकाष्ठा पर उतरी-राठौड़

जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कई ट्वीट किए और कहा कि REET भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक होने और किसानों पर लाठीचार्ज करने वाली गहलोत सरकार नौटंकी पर उतर आई है। राठौड़ ने लिखा- जनघोषणा पत्र में किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की पुख्ता व्यवस्था करने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार आज धान की एमएसपी पर खरीद की न्यायसंगत मांग करने वाले अन्नदाताओं पर निर्ममता पूर्वक लाठियां बरसाकर उनकी आवाज को कुचल रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकारी खरीद शुरु करने को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। अन्नदाताओं पर लाठियां बरसाने के बाद अब केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इतिश्री कर रहे हैं। धान की एमएसपी पर खरीद नहीं होने से अन्नदाता मंडियों में धान को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर है और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। राज्य सरकार मध्यप्रदेश,पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर अपने खुद के बजट में धान की खरीददारी की व्यवस्था क्यों नहीं करती? किसानों को गुमराह मत करो।

राजेंद्र राठौड़ ने आगे लिखा-सरकार अपने ही नौकरशाह के सामने प्रदर्शन कर नौटंकी कर रही है। सरकार के 3 साल के प्रदर्शन को प्रदेश की जनता भुगतने को मजबूर है। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने की परंपरा बनाने वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। रीट में धांधली जगजाहिर हैं और इसके तार पेपर माफिया से लेकर सरकार के मंत्रियों तक जुड़े हुए हैं। हनुमानगढ़ में एमएसपी पर अपनी धान की खरीद कराए जाने की मांग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज और घड़साना में पानी के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसान की सुनवाई नहीं होना सरकार के किसान ​विरोधी चेहरा को खुद ही उजागर कर रहा है। यह हिंदुस्तान में कांग्रेस की सबसे बड़ी नौटंकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *