जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी में यूटीबी पर लगाए गए जीएनएम, एएनएम और पैरामेडिकल नर्सेज कर्मियों को संविदा रूल्स 2022 में शामिल कर नियमितीकरण की मांग मुख्यमंत्री जी से की गई है। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ऋतुराज राव ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 में जो हजारों की संख्या में कर्मचारी लगाए गए एवं मेडिकल कॉलेज के संलग्न अस्पतालों में जो सीएमएचओ के अधीन भर्ती की गई है।
उन कार्मिकों को संविदा रूस में शामिल नहीं किया गया है ना ही सरकार द्वारा आज तक यूटीबी का कोई कैडर बनाया गया है। उसी मांग को लेकर आज सरकार से अपील की है कि अति शीघ्र यूटीबी पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों का केडर बनाकर संविदा रूल्स 2022 में शामिल किया जाए अन्यथा मजबूर होकर कर्मचारी आंदोलन की राह पकड़ेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।