नई दिल्ली। विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शर्मा द्वारा राजस्थान राज्य के विभिन्न राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा की गई। शर्मा द्वारा राज्य सरकार द्वारा नव गठित राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के उद्देश्यों तथा उपलब्धियों से भी खड़गे को अवगत कराया। विप्र समाज के उत्थान के लिए बोर्ड द्वारा किये जा रहे कार्यों की खड़गे द्वारा सराहना की गई।