जयपुर: फोन टैपिंग केस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने तीसरी बार नोटिस जारी कर 12 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस बार गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी की चेतावनी भी दी है। क्राइम ब्रांच ने दो बार 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजे थे, लेकिन इस बार सीआरपीसी 41 (1) ए के तहत लोकेश शर्मा को आरोपी के तौर पर नोटिस भेजकर तलब किया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इससे पहले गहलोत के ओएसडी को नोटिस जारी कर 24 जुलाई और 22 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया था। दोनों बार पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। इस बार दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सीएम के ओएसडी को भेजे नोटिस में कई शर्तें रखी हैं। इस बार पूछताछ के लिए पेश नहीं होने और नोटिस की शर्तों का पालन नहीं करने पर अगली बार गिरफ्तारी की चेतावनी दी है।
लोकेश शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है, लेकिन उनसे पूछताछ की छूट है। अब दिल्ली क्राइम ब्रांच के सख्त लहजे में आए नोटिस के बाद पूरा मामला बदल गया है। OSD लोकेश शर्मा के 12 नवंबर को पेश होने पर अभी स्थिति साफ नहीं है।