जयपुर: सद्भावना परिवार महिला प्रकोष्ठ का मानसरोवर स्थित एक निजी होटल में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। जो विभिन्न कार्यक्रम करते हुए सह भोज के साथ संपन्न हुआ। समारोह में महिला प्रकोष्ठ की शिव कांता पांडे, अंजलि सिसोदिया, चमन, विजय, मधु गुप्ता, चित्रसा, धींगरा, पारुल जैन, सुनीता यादव, दीपाली जसोरिया, खुशबू कच्छावा, वंशिका सिंगल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सद्भावना परिवार महिला प्रकोष्ठ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न
