कोरोना के केस घटे, एक्टिव केसों का आंकड़ा 80 हजार पर आया

कोरोना

जयपुर: राजस्थान में कोरोना के केस और संक्रमण दर में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 8125 नए केस मिले हैं, जबकि 21 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से 14 हजार 884 लोग रिकवर हुए है। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 80 हजार 844 पर पहुंच गई।

राजस्थान में आज जिलेवार सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 2300 मिले हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है। जयपुर के अलावा जोधपुर में 707, उदयपुर 657, कोटा 458, अलवर 408 और भरतपुर में 478 नए केस मिले हैं। वहीं जयपुर के अलावा जोधपुर में भी आज 5 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, झालावाड़ में 2-2 और उदयपुर, नागौर, करौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

राजस्थान में कोरोना की अब तक की स्थिति देखें तो 11,79,554 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 89 हजार 864 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं 9 हजार 202 मरीजों की जान जा चुकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *