जयपुर: राज्य में 200 से ज्यादा नगरीय निकायों में 7 अलग-अलग पदों पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-U) के तहत संविदा पर की जाने वाली थी। हर जिला स्तर पर कलेक्टर की ओर से विज्ञप्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा की ओर से जारी आदेशों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-U) के तहत संविदा भर्ती को स्थगित करने के पीछे कोई अपरिहार्य कारण बताया है। आपको बता दें कि फाइनेंस डिपार्टमेंट से भी पदों पर भर्ती के लिए सहमति भी जारी कर दी थी। वित्त विभाग की सहमति के बाद ही स्वायत्त शासन विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स और जिला परियोजना समन्वयक को आदेश जारी करके अपने-अपने जिलों की नगरीय निकायों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए थे।