जयपुर : राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन की ओर से हटाए गए संविदा नर्सेजकर्मियों को रिक्त पदों पर समायोजित करने और जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनको ना हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि covid-19 में राजस्थान सरकार द्वारा अर्जेंट टेंपरेरी बेस पर नर्सिंगकर्मी और पैरामेडिकल कर्मियों की भर्ती की गई। जिन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी में अपना जीवन दांव पर लगाकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की सेवा का काम किया। आज जब कोविड की स्थिति कंट्रोल में आई है तब से कई जिलों से नर्सेजकर्मियों को हटाया जा रहा है। जिसके कारण नर्सेजकर्मी बेरोजगार हो रहे है।
ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई है कि सरकार जो कर्मचारी स्थानांतरण करवा कर पदों पर आ रहे हैं, उनको खाली पदों पर समायोजित करे ना कि संविदा नर्सेज कर्मियों को हटाकर। शर्मा ने बताया कि आज राजस्थान में नर्सेज और पैरामेडिकल के हजारों की संख्या में पद खाली है, ऐसे में नर्सेज कर्मियों को रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए और जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनको ना हटाया जाए। अन्यथा संविदा नर्सेज को संपूर्ण राजस्थान में कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा।