जयपुर। कांग्रेस नेता डॉ. वरुण पुरोहित ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाएं कराने का कोई व्यवहारिक सिस्टम नहीं है। हाल ही में आयोजित की जा रही RAS की परीक्षाएं विद्यार्थियों के लिए जी का जंजाल बन चुकी हैं। जयपुर के छात्रों को हनुमानगढ़-पीलीबंगा सेंटर दिए जा रहे हैं।
इतनी अव्यवस्थित रूप से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए आयोजन कराने वाली संस्थाएं और विभाग जिम्मेदार हैं। इससे युवाओं में/ परीक्षार्थियों में कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। वरुण पुरोहित ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इसे संज्ञान में लेकर तुरंत उचित कार्यवाही की जाए। जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।