लखीमपुर को लेकर कांग्रेस का जयपुर में भी हल्ला बोल, CM गहलोत भी शामिल हुए प्रदर्शन में

0
610

जयपुर : कांग्रेस पार्टी ने जयपुर में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट से पीसीसी मुख्यालक तक आक्रोश रैली निकाली। यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हिंसा और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी और उनसे बदसलूकी के विरोध में कांग्रेस यह विरोध प्रदर्शन कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कलक्ट्रेट सर्किल से प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक यह आक्रोश रैली निकाली गई। विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक शकुंतला रावत, मुख्य सचेतक महेश जोशी,विधायक रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जयपुर शहर कांग्रेस के नेता शामिल हुए।

कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर बीजेपी को घेरा

आज सभी जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर ऑफिस के बाहर के विरोध प्रदर्शन कर रही है। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा और किसान परिवारों से मिलने जा रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ हुई बदसलूकी और उनकी गिरफ्तारी से कांग्रेस आक्रोश में है। एआईसीसी के निर्देश पर देशभर के अलग अलग राज्यों में कांग्रेस इस तरह के प्रदर्शन कर रही है

मोदी और योगी से घटना के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग

प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी आज विरोध प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार और यूपी की बीजेपी सरकार को किसानों के मुद्दे पर घेरने का काम कर रही है। पार्टी के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। प्रियंका को रिहा करने की भी मांग रखी गई। प्रदेश के सभी जिलों में डीएम को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपने का भी कार्यक्रम रखा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here