जयपुर: देश में महंगाई की मार झेल रही जनता को महीने के पहले दिन बड़ी राहत मिली है। तेल-गैस कंपनियों ने आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया है। कंपनियों के इस निर्णय से कॉमर्शियल गैस उपयोग करने वाले लोगों को थोड़ा फायदा होगा। हालांकि घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को कंपनियों ने कोई राहत नहीं दी है। घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है।
तेल-गैस कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए कम किए है। कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। इस कमी के बाद आज से 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 2002 रुपए के बजाए 1910.50 रुपए में मिलेगा।