जयपुर: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट 7 सितंबर को 45 साल के हो जायेगे। पायलट के जन्मदिन से एक दिन पहले जयपुर में उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटने की तैयारी में है। सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को आता है, लेकिन इस बार समर्थकों से मिलने का कार्यक्रम 6 सितंबर को रखा गया है। बता दे कि, पायलट 7 सितम्बर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने कन्याकुमारी जाएंगे। इस वजह से जन्मदिन से एक दिन पहले समर्थकों से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया है।
बीते साल भी पायलट के सरकारी आवास के बाहर मुख्य सड़क पर यह कार्यक्रम हुआ था। जिसमें हजारों की तादाद में उनके समर्थक जन्मदिन की बधाइयां देने उनके आवास पहुंचे थे। कोरोनाकाल के दाे साल बाद इस बार भीड़ जुटाने पर कोई पाबंदी नहीं है, इसलिए पायलट समर्थक बड़ी तादाद में जुटने के प्रयास कर रहे हैं। इस बार भी पायलट के जन्मदिन पर प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन और वृक्षारोपण के कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। हर जिले में पायलट समर्थक जन्मदिन पर कार्यक्रम करने जा रहे हैं।