जयपुर नगर निगम हैरिटेज पर संकट के बादल, निर्दलीय बोर्ड कमेटियां ना बनने से नाराज

  • निर्दलीय पार्षदों ने की बैठक
  • सीएम से भी मिलेंगे
  • 0
    1358

जयपुर: जयपुर नगर निगम हेरिटेज पर भी संकट के बादल मडराने लगे है। निर्दलीयो के सहयोग से बने कांग्रेस के इस बोर्ड में निर्दलीयो ने अब बगावती तेवर अपना लिए है। इनकी नाराजगी सबसे ज्यादा इस बात से है कि इनको कमिटियों में मौका दिया जायेगा लेकिन वो वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। जयपुर नगर निगम हेरिटेज के 8 निर्दलीय पार्षदों ने आज शास्त्री नगर में बैठक की।

अभी तक वादे पुरे नहीं हुए

पार्षदों ने मीटिंग के दौरान समितियों में मौका मिलने में हो रही देरी और वार्ड के विकास के बारे में चर्चा की। इसके अतिरिक्त्त इस बात पर भी चर्चा हुई जब बोर्ड बना था निर्दलीय पार्षदों से जो वादे विधायकों द्वारा किए गए थे वह वादे आज तक पूरे नहीं हुए है। आज की बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि हम हमारी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने की कोशिश करेंगे और हमारी समस्याओं के बारे में अवगत कराएंगे। आलाकमान को चिट्ठी भी लिखेंगे।

कमिटियों का मामला अधर में

ये पार्षद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान, विधायक अमीन कागजी से भी मिल चुके है,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। खाचरियावास के निवास पर इन नेताओं की बोर्ड कमिटियां गठित करने को लेकर बैठक भी हुई, लेकिन अभी तक जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कमिटियों का मामला अधर में है।

बैठक में पार्षद राबिया बहन,जाहिद निर्वाण,नवाब अली चिरानिया,एहसान कुरेशी,मोहम्मद जकरिया,शहजाद नबी
,अख्तर हुसैन,रोहित चावरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आपको बता दे कांग्रेस के 47 पार्षद जीत कर आए थे। बहुमत के लिए 51 पार्षदों की जरूरत होती है। 47 पार्षद में से एक पार्षद का स्वर्गवास हो गया , यानी कि अब मात्र 46 पार्षद कांग्रेस के पास हैं और बाहर से निर्दलीयों के समर्थन के सहारे वैशाखी पर हेरिटेज का बोर्ड टिका हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here