नचिकेता गुरूकुल के बच्चो ने देखी “THE KASHMIR FILES” फिल्म

नचिकेता गुरूकुल के बच्चो ने देखी "THE KASHMIR FILES" फिल्म

जयपुर: नचिकेता गुरूकुल के पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने EP सिनेमा हॉल में “THE KASHMIR FILES” फिल्म गुरुकुल के संयोजक डॉ पवन पारीक ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे सभी को अपने सहयोग से दिखाई। सचिव देवेन्द्र धाकड़ ने बताया कि इस अवसर पर गुरुकुल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हर्ष, मार्गदर्शक कृष्ण मुरारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति कोठारी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सेवदा,डॉ.राम सनेही,संगठन मंत्री जयंतीलाल खण्डेलवाल,कानूनी सलाहकार आनंद शर्मा एवं विशेष आमंत्रित सदस्य लोकेश चतुर्वेदी, अभिषेक सिंघवी, अशोक अग्रवाल, देवराज गर्ग , सुनील कुमावत एवं बालिका गुरुकुल से प्रकल्प प्रमुख पालक आशा परवाल, संयोजक पुष्पलता आत्रेय , समिति सदस्य बंदना मेहरोत्रा ,कंचन सोनी , स्वीटी शर्मा , बिंदिया शर्मा ,प्रिया ज्ञानानी एवं अन्य सदस्य ,पदाधिकारी एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

नरेन्द्र कुमार हर्ष ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से देश की युवा पीढी में यह संदेश गया है कि आजादी के बाद धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता और अल्पसंख्यक संरक्षणवाद की आड में 70 वर्षो तक हिन्दुओ को दबाया गया, उन्हे मजहबी आतंकवाद का शिकार बनाया गया है । अब देश का प्रत्येक हिन्दु जाग गया है। वह इन सभी राजनीतिक ढकोसलो का प्रबल निरोध करता है। निश्चित रूप से यह फिल्म भारत के सनातन वाशियो का मुड बदलने के साथ राष्ट्र भाव का संचार करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *