इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के सियालकोट सैन्य ठिकाने पर धमाके हुए हैं। फिलहाल इससे हुए नुकसान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
पाकिस्तानी अखबार डेली मिलाप के एडिटर रिशी सूरी ने ट्वीट करके कहा कि सियालकोट के मिलिट्री बेस में कई बार धमाके हुए हैं। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह एक वेपन स्टोरेज एरिया है। आग की लपटें हर तरफ दिखाई दे रही हैं। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना में अभी तक किसी की जान नहीं गई है। फिलहाल पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी इन धमाकों के बारे में कोई बयान नहीं आया है।
1852 में बना था यह बेस
बता दें, उत्तरी पाकिस्तान में स्थित सियालकोट में उसकी सेना का बड़ा बेस है। सियालकोट कैंट एरिया पाकिस्तान का सबसे पुराना और सबसे जरूरी कैंट एरिया है। इसकी स्थापना 1852 में ब्रिटिश भारतीय सेना ने की थी।