जयपुर: ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित डॉ राधाकृष्णन राज्य केंद्रीय पुस्तकालय में शनिवार को प्रशस्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दैनिक नवज्योति के पूर्व संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार महेश चंद्र शर्मा का सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता यशवंत व्यास ने कहा कि महेश चंद्र शर्मा ने ईमानदारी से अपना पत्रकारिता जीवन बिताया है। वह सीधे सरल व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। वर्तमान में परिस्थितियों के हिसाब से पेशेवर तरीके से काम करने वाले पत्रकार आगे निकल सकते हैं। जब तक लोग अपनी नजर नहीं बदलेंगे तब तक नजरिया नही बदलेगा।
महेश चंद्र शर्मा ने अपने आत्म कथ्य में कहा कि परिश्रम का फल अवश्य मिलता है। पत्रकारिता में परिवर्तन आ रहे हैं और प्रतिस्पर्धा बढ़ी है उसको देखते हुए काम करने की शैली भी बदली है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों गोपाल शर्मा, राजेंद्र बोडा, कैलाश शर्मा, जगदीश शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा ने कहा कि इस तरह का आयोजन बहुत ही आनंददायक है। कार्यक्रम का संचालन देवकरण सैनी ने किया। प्रशस्ति के मंतव्य की जानकारी देते हुए ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने बताया कि यह उन पत्रकारों का सम्मान है जो सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सक्रिय हैं। इंडिक स्कूल ऑफ ज्यूरिसप्रुडेंस के राजेश मेठी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।