राज्यस्तरीय कैरम प्रतियोगिता : जयपुर बना चैंपियन

0
180
राज्यस्तरीय कैरम प्रतियोगिता शुरू, जयपुर जीता

अजमेर: राजस्थान कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में अजमेर में कैरम की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ विधायक अनिता भदेल ने फीता काटकर कैरम की टीम इवेंट प्रतियोगिताएं प्रारंभ की। यह जानकारी देते हुए राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि चैंपियनशिप में कुल 11 टीमों के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आज फाइनल मैच में जयपुर जिले की टीम ने कप्तान फजल अहमद के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए टोंक जिले की टीम को 2-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप जीत ली।

राज्यस्तरीय कैरम प्रतियोगिता शुरू, जयपुर जीता
जयपुर की चैंपियन टीम

फजल अहमद ने टोंक के अंसार को 25-9 25-15 से तथा शाहरुख और रेहान ने टोंक के जावेद व फरीद को 20-9 25-9 से हराया। अंतिम मैच में टोंक के शाहरुख में जयपुर के मोहम्मद शाहिद को कड़े संघर्ष में हरा दिया। सेमीफाइनल मैचों में टोंक ने कोटा को 3-0 से तथा जयपुर ने जोधपुर को 2-1 से पराजित किया।

सूरज खत्री के अनुसार पुरुषों की सिंगल प्रतियोगिताएं भी आज रात से प्रारंभ हो गई है जो कल शाम तक चलेगी। कल रात को 7:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी के चेयरमैन श्री रामचंद्र चौधरी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here